शेरकोट स्टेट की महारानी स्व० फूल कुवारी साहिबा ने ग्रामीण परिवेश में रणजीत सिंह मैमोरियल इण्टर कॉलेज की स्थापना सन 1947 में अपने पति स्व० महाराजा रणजीत सिंह की स्मृति में मिडिल स्कूल के रूप में की थी अस्तु आज जनपद एवं नगर में विशिष्ट स्थान बनाये हुए है 1943 से प्रारम्भ होकर 1945 में साहित्यक एवं विज्ञान वर्ग से इण्टरमिडीएट हो गया सन 1994 से 1995 इण्टरमिडीएट स्तर पर व्यावसायिक शिक्षा के अन्तर्गत नर्सरी शिक्षण प्रशिक्षण तथा आशुलिपि टंकण एव सन २००२ से कंप्यूटर विषय प्रारम्भ कर मील का पत्थर स्थापित किया विद्यालय के कुशल प्रशासक कर्नल रणवीर सिंह जी तथा प्रबन्धक रामनारायण सिंह ने 2012-13 से बालिकाओं को भी सुअवसर प्रदान किया विद्यालय में अनुशासन बनाये रखने के लिए प्रत्येक कक्ष में सी०सी०सी० टीवी कैमरों की समुचित व्यवस्था की गई है